इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला


     केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

कल रात को रोमांच तब आया जब मैच में वरुण चकर्वर्ती बॉलिंग करने आए और धोनी बैटिंग।बात बस इतनी सी  नहीं  है। बात में अभी बहुत दम है वरुण चक्रवर्ती ठहरे आर्किटेक्ट और धोनी को तो आप सब जानते ही है। उनके जितनी तारीफ की जाए उतना कम होगा क्रिकेट के मामले में 
बात अब शुरू से शुरू करते है टॉस केकेआर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया ये भी बात बहुत ही हस्येपद लगी के जो कार्तिक हर समय चेस करने के लिए सोचते थे वो आज कुछ बदले बदले से लग रहे है।ये भी बात हमें पसंद आयी बस उनका बिना बीयर्ड वाला वो लुक पसंद नहीं आया कहीं आप लोगो को पसंद आया हो तो अच्छी बात है। बैटिंग करने आए पहले ओपनर इस में भी एक टविस्ट था। जिसे आपने पिछले  मैच में 8 नंबर पे खेलते देखा था वो आज पहले आ रहे थे हमें ऐसा लगा भाई ये ऐसे ही तो नहीं आ रहा है अपने मन से फिर बाद में समझ आया ओ भाई ये वही ओपनर है जिसे पिछली बार मैनेजमेंट ने आठ नंबर पे लाया था। सबकुछ बदला हुआ था और उनका साथ देने आए थे भारत के भविष्य के ओपनर शुभमन गिल अच्छी खासी केकेआर चल रही थी के  इतने में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर शुभम गिल 12 बॉल में 11 रण की परी खेल कर आऊट हो गए ।इसके बाद आए नीतीश राना और वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और एक तरफ त्रिपाठी जी ने तो गदर मचा रखा था।बस वाहा उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। वो 81रनों की पारी में 8 चौके और 3 छके लगाए वो भी कुल 51 गेंदों में ।इस बात पे एसआरके भी खूब खुश होंगे। केकेआर ने पूरे विकेट खो कर कुल 167 रण बनाए।उसके जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुवात दी मगर अच्छा हर समय नहीं रख पाए । डुप्लेसिस का विकेट गिरने के बाद तो कुछ रनों के अंतराल पर विकेट गिरती गई और हिलते तिलमिलाते वो 157 के स्कोर तक जाते जाते दम तौर गई।
और मैच केकेआर 10 रनों से जीत गई । कल केकेआर के सारे खिलाड़ी पॉजिटिव माइंडसेट के साथ उतरे। बाकी कल कप्तानी भी अच्छी हुई दिनेश कार्तिक के दुआरा। मैन ऑफ द मैच रहुल त्रिपाठी को दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर विजन (Computer Vision): एक विस्तृत अवलोकन

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

🤖 AI एजेंट्स का उदय: डिजिटल दुनिया का अगला कदम