इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला 3


राजस्थान बनाम दिल्ली

एक कहावत हम बचपन से ही सुनते आ रहे है।जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है।कल के मैच में वैसा ही कुछ हुआ 

दर्शक जो अपने टीवी पर मैच को ये सोच के देखने बैठे थे।आज तो मुकाबला धाकड़ होगा।कितनी बोलें स्टेडियम के बाहर जाएंगी पता नहीं आज तो पूरे मैच में 400-500 रण जरूर बजाएंगे दोनों टीमों को जोर कर।लेकिन ये अरमान धरे धरे रह गए,इस अरमान को ना तो दिल्ली ने पूरा किया और ना राजस्थान के किसी बल्लेबाज ने।

अब हम आपको शुरू से ही शुरू कर के बताते है। के हुआ क्या राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला लिया जो पूरी तरह गलत निकला।कुछ समय के लिए ये फैसला सही लग रहा था।लेकिन मार्कस स्टॉयनिश ने राजस्थान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर शिमरोन हेटमायर (45) और मार्कस स्टोइनिस (39) की मदद से 8 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 पर ही सिमट गई। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 38 और यशस्वी जायसवाल ने 34 रन का योगदान दिया।
दिल्ली की ओर से रबाडा के अलावा अश्विन (2/22) और मार्कस स्टोइनिस (2/17) ने गेंदबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हेटमायर ने अपनी पारी के दौरान 24 गेंद में एक चौका और पांच छक्के जड़े जबकि स्टोइनिस ने 30 गेंद में चार छक्के लगाए। दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 

स्टोइनिस और हेटमायर ने हालांकि रन गति को कम
नहीं होने दिया। स्टोइनिस 14वें ओवर में राहुल तेवतिया (1/20) का शिकार बने जिनका कैच स्मिथ ने लपका। हेटमायर जिस तरह से आक्रामक होकर खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर बना लेगी लेकिन कार्तिक त्यागी (1/35) पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद वह एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग आन पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे और महज पांच रन से अर्द्धशतक से चूक गए जिसका मलाल उनके चेहरे पर नजर आया। अक्षर पटेल ने 17 और हर्षल पटेल ने 16 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर (3/24) ने अच्छी शुरुआत करते हुए लगातार दो विकेट झटके और फिर अंतिम ओवर में केवल तीन रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन बल्लेबाजों की असफलता ने आर्चर की मेहनत पर पानी फेर दिया।     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर विजन (Computer Vision): एक विस्तृत अवलोकन

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

🤖 AI एजेंट्स का उदय: डिजिटल दुनिया का अगला कदम