इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला 6

 राजस्थान बनाम हैदराबाद

कल के मैच में जो हुआ।उसके बाद इस मैच का नाम तेवतिया वर्सेस वार्नर या तेवतिया वर्सेस खलील कहना बुरा नहीं होगा।
मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने डांस करके जीत का जश्न मनाया। इससे पहले राजस्थान के राहुल तेवतिया और हैदराबाद के खलील के बीच बहस हो चुकी थी, जो हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को ठीक नहीं लगी। इसके बाद तेवतिया, वॉर्नर और खलील तीनों के बीच बहस देखने को मिली। अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला संभाला।

अब मैच को शुरू करते है और आपको बताते है हुए क्या?
आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेल गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान के राहुल तेवतिया (45*) और रियान पराग (42*) ने आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से जीत छीन ली।

सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत की। स्टोक्स सिर्फ 5 रन ही बना सके और खलील अहमद की बॉल पर आउट हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर रन आउट हुए।
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। आर्चर ने वॉर्नर को 48 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। मनीष पांडे ने 44 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया।


सांस थाम देने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया। राहुल तेवतिया और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों ने मिलकर लगातार चार मैच से हारती आ रही राजस्थान रॉयल्स को जीत की पटरी पर लौटाया। रॉयल्स को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे, जिसे पांचवीं गेंद में छक्का मारकर पराग ने बखूबी अंजाम दिया।

आपको यह लेेख अच्छा लगा तो इसे शेयर 
जरूर करें।आपका धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर विजन (Computer Vision): एक विस्तृत अवलोकन

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

🤖 AI एजेंट्स का उदय: डिजिटल दुनिया का अगला कदम