इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला 9

 दिल्ली वर्सेस राजस्थान

भाई अभी तो दिल्ली धमाका कर रही है आई पी एल में दिल्ली के पलटन ने ऐसी रफ्तार पक्री है के रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।  युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली हर मैच में कुछ नया जरूर करती है।अभी अंक तालिका में दिल्ली 12 अंकों के साथ टॉप पे  है। 

अब हम कल के मैच पे नजर डालते है और बताते है के कल क्या क्या हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात अच्छी नहीं रही और अपना पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गवाया।जो अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो जोफ्रा आर्चर  के शिकार हुए ।


सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

जवाब में राजस्थान की टीम आठ विकेट खोकर 148 रन बना सकी और मैच हार गई। दिल्ली की तरफ से डेब्यू खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की। देशपांडे ने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट झटके। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर विजन (Computer Vision): एक विस्तृत अवलोकन

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

🤖 AI एजेंट्स का उदय: डिजिटल दुनिया का अगला कदम