इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला 8

 चेन्नई वर्सेस हैदराबाद

चेन्नई अपने हार के कर्मो को तोर ते हुए जीत हासिल की जिसकी उम्मीद चेन्नई के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। देर आए दुरुस्त आए जीत जिस प्रकार चेन्नई की झोली में आई वो काबिले तारीफ थी। धोनी एंड कंपनी कल काफी संतुलित दिख रही थी। चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग किसी भी चीज में हैदराबाद को जितने नहीं दिया।कल जैसा परफॉर्मेंस रहा टीम का ऐसा परफॉर्मेंस का उम्मीद सीएसके के फैंस हर मैच में देखना चाहेंगे।

मैच को शुरू से शुरू करते है।और आपको बताते है कल क्या हुआ था मैच में बताते है आपको इंट्रेस्टिंग प्वाइंट आप बने रहिए हमारे साइट https://rocksatif.blogspot.com

तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू (41) के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की बदौलत 6 विकेट पर 167 रन बनाए। वॉटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रायुडू ने 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए।


रायुडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद की फुल टॉस गेंद को सीधे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों में भेजकर आउट हुए। उनके जाते ही वॉटसन भी अपना विकेट खो बैठे, नटराजन की फुल टॉस गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच लिया। पांडे ने वॉटसन की पारी की शुरूआत में भी उनका कैच लिया था लेकिन गेंद जमीन को छू गई थी।
सीएसके कप्तान धोनी 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पविलियन पहुंचे, उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए। इससे पहली गेंद पर उन्होंने नटराजन की गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजा था। ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़कर स्कोर में इजाफा किया।


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। चेन्नै टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 167 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ सीएसके ने इसी टीम से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया।

168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 27 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। कैप्टन डेविड वॉर्नर (9) को सैम करन ने अपनी ही गेंद पर लपका जबकि मनीष पांडे (4) को ड्वेन ब्रावो ने रन आउट कर दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (23) को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया जिससे हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया।
आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले।आपका धन्यवाद।https://rocksatif.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर विजन (Computer Vision): एक विस्तृत अवलोकन

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

🤖 AI एजेंट्स का उदय: डिजिटल दुनिया का अगला कदम