संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर

चित्र
                    इंटेलिजेंस और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में अंतर प्रस्तावना मनुष्य अपनी बुद्धिमत्ता (Intelligence) के कारण इस धरती पर सबसे विकसित प्राणी माना जाता है। उसकी सोचने, समझने, विश्लेषण करने, निर्णय लेने और अनुभवों से सीखने की क्षमता ने उसे अन्य सभी जीवों से अलग बनाया है। समय के साथ, जब विज्ञान और तकनीक ने प्रगति की, तो मनुष्य ने अपने इस बुद्धि-बल को मशीनों में डालने का प्रयास किया — ताकि वे भी किसी हद तक मनुष्यों की तरह सोच सकें और निर्णय ले सकें। यही विचार आगे चलकर “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के रूप में विकसित हुआ। हालाँकि “इंटेलिजेंस” और “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” दोनों का संबंध सोचने और निर्णय लेने से है, परंतु दोनों में मौलिक अंतर हैं। एक प्राकृतिक है, जबकि दूसरा मनुष्य द्वारा निर्मित। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं। 1. इंटेलिजेंस (Intelligence) क्या है? इंटेलिजेंस का अर्थ होता है — सोचने, समझने, तर्क करने, समस्याओं का समाधान खोजने, अनुभवों से सीखने, और नई परिस्थितियों के अनुसार अपने व्...

आई पी एल की पाठशाला 9

चित्र
 दिल्ली वर्सेस राजस्थान भाई अभी तो दिल्ली धमाका कर रही है आई पी एल में दिल्ली के पलटन ने ऐसी रफ्तार पक्री है के रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।  युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली हर मैच में कुछ नया जरूर करती है।अभी अंक तालिका में दिल्ली 12 अंकों के साथ टॉप पे  है।  अब हम कल के मैच पे नजर डालते है और बताते है के कल क्या क्या हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात अच्छी नहीं रही और अपना पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गवाया।जो अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो  जोफ्रा आर्चर  के शिकार हुए । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत  दिल्ली ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम आठ विकेट खोकर 148 रन बना सकी और मैच हार गई। दिल्ली की तरफ से डेब्यू खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की। देशपांडे ने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट झटके ।  राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर ...

आई पी एल की पाठशाला 8

चित्र
 चेन्नई वर्सेस हैदराबाद चेन्नई अपने हार के कर्मो को तोर ते हुए जीत हासिल की जिसकी उम्मीद चेन्नई के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। देर आए दुरुस्त आए जीत जिस प्रकार चेन्नई की झोली में आई वो काबिले तारीफ थी। धोनी एंड कंपनी कल काफी संतुलित दिख रही थी। चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग किसी भी चीज में हैदराबाद को जितने नहीं दिया।कल जैसा परफॉर्मेंस रहा टीम का ऐसा परफॉर्मेंस का उम्मीद सीएसके के फैंस हर मैच में देखना चाहेंगे। मैच को शुरू से शुरू करते है।और आपको बताते है कल क्या हुआ था मैच में बताते है आपको इंट्रेस्टिंग प्वाइंट आप बने रहिए हमारे साइट https://rocksatif.blogspot.com तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू (41) के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की बदौलत 6 विकेट पर 167 रन बनाए। वॉटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रायुडू ने 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए। रायुडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद ...

आई पी एल की पाठशाला 7

चित्र
 बैंगलोर वर्सेस नाइटराइडर्स अभी तो बैंगलोर की बल्ले बल्ले चल रही है।और बल्ला बोल रहा है वन एंड ऑनली डिविलियर्स और किंग कोहली कल जो हार कोलकात्ता को मिली ऐसी हार की उम्मीद स्टैंड में बैट्ठे किंग खान ने भी नहीं की होगी। अब मैच को शुरू करते है।कल टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोहली की सेना ने शुरुवात अच्छी की आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 33 गेंदों में 73 रन के बूते स्कोरबोर्ड पर 194/2 रन टांगे, जिसके जवाब में केकेआर निर्धारित 20 ओवर में महज 112/9 रन ही बना पाई। एबी का विराट ने बखूबी साथ निभाया, पडीक्कल, फिंच ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गेंदबाजी में भी आज आरसीबी का ही दिन था। कोलकाता के सारे दिग्गज फेल रहे, आठ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। यह बैंगलोक की कोलकाता पर सबसे बड़ी जीत भी है, इससे पहले बैंगलोर ने कोलकाता को 2019 में 10 रन से हराया था इस मैच से पहले दोनों टीमों के नाम छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण केकेआर तालिका में आरसीबी से एक स्थान ऊपर यानी तीसरे पायदान पर थी, लेकिन इस विशाल जीत के बाद अब आरसीबी सात मैच में पांच ...

आई पी एल की पाठशाला 6

चित्र
 राजस्थान बनाम हैदराबाद कल के मैच में जो हुआ।उसके बाद इस मैच का नाम तेवतिया वर्सेस वार्नर या तेवतिया वर्सेस खलील कहना बुरा नहीं होगा। मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने डांस करके जीत का जश्न मनाया। इससे पहले राजस्थान के राहुल तेवतिया और हैदराबाद के खलील के बीच बहस हो चुकी थी, जो हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को ठीक नहीं लगी। इसके बाद तेवतिया, वॉर्नर और खलील तीनों के बीच बहस देखने को मिली। अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला संभाला। अब मैच को शुरू करते है और आपको बताते है हुए क्या? आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेल गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान के राहुल तेवतिया (45*) और रियान पराग (42*) ने आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से जीत छीन ली। सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत की। स्टोक्स सिर्फ 5 रन...

आई पी एल की पाठशाला 5

चित्र
 बैंगलोर वर्सेस चन्नई कल का दिन ना पंजाब के लिए ही अच्छा रहा ना चेन्नई के लिए।सब सोच रहे थे के कुछ नया होगा चेन्नई अपने हार के सिल सिले को तोड़ते हुए जीत तरफ बढ़ेगी। पर ऐसा हुआ नहीं फिर वो ही हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी पर उतरी बैंगलोर ने तीसरे ओवर में आरोन फिंच (02) का विकेट गंवा दिया था लेकिन विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया। बैंगलोर के कप्तान ने 52 गेंदों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (33) के साथ दूसरे विकेट पर 53 रन की साझेदारी की। देवदत्त को शार्दुल ठाकुर ने फॉफ डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। एबी डीविलियर्स से टीम को उम्मीद थी लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके। कोहली ने पांचवें विकेट पर शिवम दुबे (22) के साथ भी अहम नाबाद 76 रन जोड़े। ये कोहली की फिटनेस का ही कमाल है कि अंतिम ओवर में उन्होंने चार बार दो रन लिए। अंतिम पांच ओवरों में बैंगलोर ने 74 रन बनाए।  दुबई में खेले गए मैच में बैंगलोर ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।...

आई पी एल की पाठशाला 4

चित्र
          केकेआर वर्सेस पंजाब हार के जितने वाले को बाजीगर कहते है। ऐसा किंग खान के फिल्म का सीन है।लेकिन कल जो सीन था वो कुछ और था।वहां जीत के हारने वाले को पंजाब कहते है।कल एक बात तो चरितार्थ हो गई सिक्का कितना भी खोटा क्यों ना हो।वो कभी भी आपके बुरे टाइम पे सहारा बं सकता है।ये बात दिनेश कार्तिक और सुनील नारायण पे फिट बैठती है।कल के मैच में कोई अपना 100% दिया तो वो था। कोलकाता के कैप्टन दिनेश कार्तिक जिन्होंने अपने बैटिंग, विकेट कीपिंग ,और कप्तानी में कोई कसर नहीं छोड़ी। कल था सुपर सैटर्डे इसलिए कल था डबल धमाल कल का पहला मैच था कोलकाता वर्सेस पंजाब आपको हम दूसरे मैच का भी हालचाल बताएंगे आप बने रहिए हमारे साइटrocksatif.blogspot.com पे  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रन का लक्ष्य रखा। खराब फॉर्म से जूझ रहे दिनेश कार्तिक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। शुभमन गिल ने 57 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज आज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। छह मैच में पांच हार और एक जीत के साथ अंकतालिका में आखिरी पायदान पर चल रही ...

आई पी एल की पाठशाला 3

चित्र
राजस्थान बनाम दिल्ली एक कहावत हम बचपन से ही सुनते आ रहे है।जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है।कल के मैच में वैसा ही कुछ हुआ  दर्शक जो अपने टीवी पर मैच को ये सोच के देखने बैठे थे।आज तो मुकाबला धाकड़ होगा।कितनी बोलें स्टेडियम के बाहर जाएंगी पता नहीं आज तो पूरे मैच में 400-500 रण जरूर बजाएंगे दोनों टीमों को जोर कर।लेकिन ये अरमान धरे धरे रह गए,इस अरमान को ना तो दिल्ली ने पूरा किया और ना राजस्थान के किसी बल्लेबाज ने। अब हम आपको शुरू से ही शुरू कर के बताते है। के हुआ क्या राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला लिया जो पूरी तरह गलत निकला।कुछ समय के लिए ये फैसला सही लग रहा था।लेकिन मार्कस स्टॉयनिश ने राजस्थान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर शिमरोन हेटमायर (45) और मार्कस स्टोइनिस (39) की मदद से 8 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 पर ही सिमट गई। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 38 और यशस्वी जायसवाल ने 34 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से रबाडा के अलावा अश्विन (2/22) और मार्कस स्टोइनिस (2/17) ने गेंदबाज...

आई पी एल के साइड इफेक्ट

चित्र
               टी नटराजन आज हम जिस क्रिकेटर के बारे में हम बात करने वाले है। वो पिछले कुछ सालों के  आई पी एल मैच से जानते होंगे।पर उतना नहीं जितना अभी उन्होंने हिन्दुस्तानी दिलो में  जगह बनाया है। इनका पूरा नाम थांगरासू नटराजन इनका जन्म  चिन्नापामपट्टी गांव तमिलनाडु में हुआ है। इनके पिता दिहाड़ी मजदूर और इनकी मां घर संभालने के लिए चिकेन की दुकान चलती है।जो अभी चला रही है इनका जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है।              आज नटराजन जो मैदान में अपना जलवा बिखेर रहे हैं उसके पीछे उनका और उनके परिवार का कड़ा संघर्ष रहा है  लेकिन इस खिलाड़ी ने पैसा कमाने के बाद सबसे यह सुनिश्चित किया कि उनके माता पिता का आगे कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े और उनकी बहनों को उचित शिक्षा मिले। नटराजन ने IPL में हुई अपनी नीलामी के पैसे से अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो वह कर सकते थे। हालांकि वह अपनी मां को सड़क के किनारे चिकन बेचना छोड़ने से नहीं मना पाए। वो आज भी ये काम करती हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने मां बाप के ल...

आई पी एल की पाठशाला 2

चित्र
    हैदराबाद बनाम पंजाब कल के मैच में तो बवाल हो गया भैया। जिस तरह से पंजाब के बॉलरों की कुटाई की गई वो तो याद रखेंगे बाकी मैच में मजा बहुत आया। हैदराबाद ने इतने बरी जीत की कभी उम्मीद नहीं की थी जितनी बरी जीत मिली है।और जितनी बरी हार पंजाब को मिली वो भी कभी इतनी बरी हार की उम्मीद ना किए होंगे।बाकी युवा ने धमाल मचा रखा है भाई ।  मैच को शुरू से आपको बताते है बहुत मजा आएगा  सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो की बदौलत 201 रन बनाए. पंजाब इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 132 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. यह आईपीएल के इतिहास की सनराइजर्स हैदराबाद की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार ओपनिंग साझेदारी की जिस देखकर लग रहा था कि स्कोर 230 के पार भी पहुंच सकता है. हालांकि 160 रनों की उनकी मजबूत साझेदारी के बाद हैदराबाद की पारी बिखर गई. रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में वॉर्नर और बेयरस्टो को वापस भेजा....

आई पी एल की पाठशाला

चित्र
     केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स कल रात को रोमांच तब आया जब मैच में वरुण चकर्वर्ती बॉलिंग करने आए और धोनी बैटिंग।बात बस इतनी सी  नहीं  है। बात में अभी बहुत दम है वरुण चक्रवर्ती ठहरे आर्किटेक्ट और धोनी को तो आप सब जानते ही है। उनके जितनी तारीफ की जाए उतना कम होगा क्रिकेट के मामले में  बात अब शुरू से शुरू करते है टॉस केकेआर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया ये भी बात बहुत ही हस्येपद लगी के जो कार्तिक हर समय चेस करने के लिए सोचते थे वो आज कुछ बदले बदले से लग रहे है।ये भी बात हमें पसंद आयी बस उनका बिना बीयर्ड वाला वो लुक पसंद नहीं आया कहीं आप लोगो को पसंद आया हो तो अच्छी बात है। बैटिंग करने आए पहले ओपनर इस में भी एक टविस्ट था। जिसे आपने पिछले  मैच में 8 नंबर पे खेलते देखा था वो आज पहले आ रहे थे हमें ऐसा लगा भाई ये ऐसे ही तो नहीं आ रहा है अपने मन से फिर बाद में समझ आया ओ भाई ये वही ओपनर है जिसे पिछली बार मैनेजमेंट ने आठ नंबर पे लाया था। सबकुछ बदला हुआ था और उनका साथ देने आए थे भारत के भविष्य के ओपनर शुभमन गिल अच्छी खासी केकेआर चल रही थी के  ...